Call Details Kaise Nikale: अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Call Details Kaise Nikale तो इस पोस्ट में मैं आपको कॉल डिटेल्स निकालने के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं । आपका सिम चाहे किसी भी कंपनी का हो मैं सभी कंपनी के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकालने के बारे में यहां पर आपको जानकारी दे रहा हूं आपसे निवेदन है की पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं:
सबसे पहले मैं आपको बताना चाहता हूं कि आजकल प्रत्येक कंपनी अपने सभी ग्राहकों को मोबाइल को ही बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रही है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग कंपनी से जुड़ सके और उनकी सेवाओं का लाभ उठा सकें । अगर आप अपने मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं तो आप अपने कंपनी के ऑफिशियल मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए भी इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं ।
इसके साथ ही अगर आप मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं तो भारत में जितनी भी टेलीकॉम कंपनियां हैं सभी के ऑनलाइन कॉल डिटेल्स निकालने की सुविधा है ताकि सभी ग्राहक आसानी के साथ अपनी कॉल हिस्ट्री को चेक कर सके ।
अगर आप भी अपने मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं तो आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे आसानी के साथ जी भी कंपनी का इस्तेमाल कर रहे हैं सिम उसका आप आसानी के साथ कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं ।
अब मैं नीचे आप को Call Details Kaise Nikale, इसके बारे में संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप बता रहा हूं तो चलिए सीख लेते हैं:
Call Details Kaise Nikale: Steb By Step सीखें
दोस्तों यहां पर मैं आपको कॉल डिटेल्स निकालने के बारे में जानकारी दे रहा हूं जिसमें मैं आप सभी को स्टेप बाय स्टेप सभी कंपनी के सिम की कॉल डिटेल्स निकालने के बारे में नीचे बता रहा हूं आपसे मैं निवेदन करना चाहता हूं कि आपको इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पूरा जरूर पढ़ना चाहिए तो चलिए पूरी जानकारी सीख लेते हैं:
(1): Airtel सिम की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले?
दोस्तों अगर आप भी एयरटेल सिम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको मैं नीचे कुछ आसान तरीका बता रहा हूं इन तरीकों का उपयोग करके आप एयरटेल सिम की कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं तो चलिए इन तरीकों को सीख लेते हैं:
मैसेज करके Call Details Kaise Nikale
मैसेज करके एयरटेल सिम की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए नीचे में कुछ आसान से तरीका बता रहा हूं इन तरीकों को फॉलो कीजिए और पूरी जानकारी सीख लीजिए:
- दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में मैसेज ऐप को खोलना है और इसके बाद Create a New Message पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद यहां पर आपको मैसेज बॉक्स में एक मैसेज टाइप करना है |
- मैसेज टाइप करने के लिए आपको EPREBILL<space> MONTH NAME <space> YOUR EMAIL ID फॉर्मेट में Message Type करके 121 नंबर पर SMS Send कर देना है।
- इसके बाद आप जिस भी महीने की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है , आपको उसके आगे उस Month को लिख देना है |
आपको Month नीचे बताए गए तरीके की तरह से ही टाइप करना है:
- January Month के लिए आप को JAN टाइप करना है |
- February Month के लिए आप को FEB टाइप करना है |
- March Month के लिए आप को MAR टाइप करना है |
- April Month के लिए आप को APR टाइप करना है |
- MAY Month के लिए आप को MAY टाइप करना है |
- June Month के लिए आप को JUN टाइप करना है |
- July Month के लिए आप को JUL टाइप करना है |
- August Month के लिए आप को AUG टाइप करना है |
- September Month के लिए आप को SEP टाइप करना है |
- October Month के लिए आप को OCT टाइप करना है |
- November Month के लिए आप को NOV टाइप करना है |
- और December Month के लिए आप को DEC टाइप कर देना है |
दोस्तों ऊपर मैंने आपको जिस भी महीने की कॉल डिटेल्स निकालना है उसके बारे में जानकारी बताई है और किस प्रकार मैसेज टाइप करना उसके बारे में भी पूरी जानकारी दे दी है उदाहरण के लिए मैं नीचे आपको आगे जानकारी भी बता रहा हूं:
- दोस्तों अगर आप August महीने की कॉल डिटेल्स चाहते हो तो आपको यहां इस प्रकार से टाइप करना है –EPREBILL <space> AUG <space> xyz@gmail.com (xyz की जगह आपको अपना ईमेल आईडी डालना है )
- इतना लिखने के बाद आपको यह मैसेज 121 नंबर पर Send कर देना है|
- इसके बाद अब आपके Airtel Sim के नंबर पर SMS द्वारा एक Code भेजा जाएगा, आपको उस Code को Copy कर लेना है |
- इसके बाद Airtel कंपनी के द्वारा Code आने के बाद आप ने ईमेल आईडी दी थी उस Email ID में एक पीडीएफ़ फ़ाइल भी भेजी जाएगी जिसे आप Download करके देख सकेंगे |
- परन्तु जो पीडीएफ़ फ़ाइल आपको मिली है उसमे वह CODE जो आपने Copy किया था वह डालना होगा तभी वह पीडीएफ़ फ़ाइल Open होगी |
- अब इसके बाद आप अपने Airtel सिम की Call Details आसानी के साथ देख सकते हैं |
Customer Care द्वारा Call Details Kaise Nikale
एयरटेल सिम की कॉल डिटेल्स कस्टमर केयर द्वारा निकलने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स मैं बताएं आप इन स्टेप्स को फॉलो जरूर करें:
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन से 121 नंबर को डायल करना है |
- इसके बाद जब आप कॉल पर हो तो आपको कस्टमर केयर अधिकारी को यह बताना है कि आप अपने Airtel सिम की किस महीने की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं |
- इसके बाद आप जैसे ही कस्टमर केयर अधिकारी को ये बताएंगे कि आपको किस महीने की काल डिटेल्स प्राप्त करना है तो उसके बाद आपके फोन पर कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा Airtel सिम की कॉल डिटेल्स की जानकारी भेज दी जाती है |
Airtel की Website द्वारा Call Details Kaise Nikale
- दोस्तों सबसे पहले आप को Airtel सिम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- इसके बाद आप को वैबसाइट में Login करने के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- फिर इसके बाद आपको अपने मोबाइल पर OTP बटन पर क्लिक करना होगा |
- अब इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आपको भर कर Verify कर लेना है |
- इसके बाद आप को वैबसाइट पर Call History का विकल्प दिखाई देगा |
- आपको Call History के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- अब इसके बाद आपको मोबाइल नंबर टाइप करना होगा |
- कुछ देर बाद आपको 3 Month, 06 Month, All Time में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा |
- फिर इसके बाद आपको submit के बटन पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आपको Airtel सिम की कॉल डिटेल्स की सम्पूर्ण जानकारी आपको मिल जाएगी |
Airtel App द्वारा Call Details Kaise Nikale
Airtel ऐप के द्वारा कॉल डिटेल्स निकालने के बारे में नीचे कुछ स्टेप्स बता रहा हूं इन स्टेप्स को फॉलो करें और पूरी जानकारी सीख लीजिए:
- सबसे पहले आपको Google Play Store से Airtel Thanks App को डाउनलोड करना है |
- इसके बाद आपको इस ऐप को Open कर लेना है |
- फिर इसके बाद आपको अपनी पसंदीदा भाषा को चुन लेना है |
- इसके बाद आप को Sign In कर लेना है |
- इसके बाद अब आपको My Airtel वाले विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
- इसके बाद आपको Transaction History के Button पर क्लिक कर लेना है |
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | यहां पर आपको सभी लेनदेन और मोबाइल रिचार्ज की सम्पूर्ण जानकारी दिखाई देगी ।
- इसके बाद आपको Modify Option पर क्लिक कर लेना है।
- फिर इसके बाद आपको Call History चेक करने के लिए किसी भी महीने का चयन कर लेना है ।
- अब आपके सामने चयन किए गए महीने की कॉल हिस्ट्री की डिटेल आ जाएगी |
(2): BSNL नंबर की Call Details Kaise Nikale?
दोस्तों बीएसएनएल सिम की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
BSNL Portal द्वारा Call Details Kaise Nikale
बीएसएनएल पोर्टल द्वारा सिम की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए नीचे बताए गए Steps को Follow करें:
- सबसे पहले आप को BSNL Web Selfcare के Portal पर जाना है |
- इसके बाद आप को अपना BSNL सिम का मोबाइल नंबर टाइप करना है और Enter के बटन पर क्लिक कर देना है |
- इसके बाद आपके बीएसएनएल मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है |
- OTP आने के बाद आपको ये OTP दिए गए बॉक्स में दर्ज करना होता है और Submit के बटन पर क्लिक कर देना है |
- इसके बाद आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देते है जिनमे आपको Service के बटन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद यहां पर आपको Check My Call Details के बटन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपके सामने एक फार्म खुल कर आ जाता है |
- फॉर्म खुलकर आने के बाद इस फार्म में आपको Usage Month, Mobile Number, Call Type, Form date, To Date जैसी जानकारी भरनी होती है |
- यह सभी जानकारी भरने के बाद आपको Go के बटन पर क्लिक करना है |
- यह सभी जानकारी भरने के बाद BSNL Call Details के बारे में जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन या मोबाइल स्क्रीन पर आ जाती है |
Message के जरिये BSNL की Call Details Kaise Nikale
बीएसएनएल सिम की कॉल डिटेल्स मैसेज के जरिये इस प्रकार निकाल सकते हैं:
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के डाइलर पैड मे *123# डायल करना है |
- इसके बाद आपको कॉल के आइकन पर क्लिक करके कॉल कर देना है |
- इसके बाद आपके सामने बहुत से विकल्प दुखाई देता है |
- इन विकल्पों में आपको View Last Call के विकल्प को चुनना है और Send के बटन पर क्लिक करना है |
- इस विकल्प को चुनने के बाद आपके सामने मोबाइल की स्क्रीन पर कॉल डिटेल्स आ जाती हैं |
SMS द्वारा BSNL की Call Details निकालना सीखें
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल मे Message App को Open करना है |
- इसके बाद आपको 53733 नंबर टाइप करना है क्योकि इसी नंबर पर आपको मैसेज करना है|
- इसके बाद मैसेज मे आपको LAST FIVE लिख कर मैसेज Send कर देना है |
- इसके बाद आपके मोबाइल पर BSNL सिम की Call Details की सम्पूर्ण जानकारी भेज दी जाएगी |
Mobile के द्वारा BSNL की Call Details निकालना सीखें
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल मे Playstore से BSNL Selfcare App को डाउनलोड कर लेना है |
- इसके बाद आपको इस App को Open कर लेना है |
- इसके बाद आपको इस App में Login करने के लिए अपना BSNL का मोबाइल नंबर भरना होगा |
- इसके बाद आपको Prepaid Information के Button पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आपको LAST 5 CALL Details के Button पर क्लिक करना होगा |
- LAST 5 CALL Details के Button पर क्लिक करने के बाद आपको आपके मोबाइल पर बीएसएनएल की कॉल डिटेल्स की सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी |
इस प्रकार जो मैंने आपको ऊपर बहुत से तरीके बताए हैं इसी तरीके से आप बीएसएनएल सिम की कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं |
यह पोस्ट जरूर भी पढ़ें:
- बिना मोबाइल लिए दूसरे का WhatsApp Chat अपने मोबाइल में कैसे पढ़ें
- WhatsApp के डिलीट मैसेज ऐसे देखें और Recover करें
- Instagram से लड़कियों का नंबर कैसे निकाले
- अपने मोबाइल में Voice Lock लगाना सीखें
- मोबाइल का Display Colour ठीक करना सीखें
- किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें
निष्कर्ष: आपने क्या सीखा
दोस्तों इस पोस्ट में आपने सीखा कि Call Details Kaise Nikale, आपका किसी भी कंपनी का सिम हो यहां पर सभी कंपनी के सिम की Call Details Kaise Nikale? इसके बारे में मैंने आपको संपूर्ण जानकारी दी है । मुझे उम्मीद है कि आपने इस पोस्ट को पढ़ने के बाद संपूर्ण जानकारी सीख ली है जिससे आपको पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी । इस पोस्ट का लिखने का मुख्य मकसद आपको किसी भी कंपनी के सिम की कॉल डिटेल्स निकालने के बारे में सिखाना था ।