Vi सिम की Call Details कैसे निकालें: Vi Sim Ki Call Details Kaise Nikale, जानें सभी तरीके

5/5 - (1 vote)

दोस्तों अगर आपके पास Vi कंपनी का सिम है और आप जानना चाहते हैं की Vi Sim Ki Call Details Kaise Nikale तो आपने बिल्कुल सही पोस्ट को Open किया है | आप को इस पोस्ट में Vi सिम की कॉल डिटेल्स निकालने के सभी तरीको के बारे में आपको बताऊंगा तो चलिये शुरू करते हैं:

प्रायः हम देखते हैं कि हम किसी नंबर पर बात करते है जो कि हमारे किसी खास का होता है और यदि वह नंबर डिलीट हो जाता है तो उस नंबर को हम Call Details के जरिये खोजते है | ऐसे बहुत से कारण होते हैं जब हमें अपने Vi सिम के नंबर कि कॉल डिटेल्स निकालने कि जरूरत पड़ जाती है |

अब यदि आप को जरूरत पड़ गयी है और आप नहीं जानते हैं कि Vi Sim Ki Call Details Kaise Nikale, तो आपको अब परेशान होने कि जरूरत नहीं है, मैं आपको इस लेख में Vi Sim Ki Call Details Kaise Nikale, इसके सभी तरीके बताने जा रहा हूँ, आप से एक ही निवेदन है कि इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें तो चलिये शुरू करते हैं

Vi Sim Ki Call Details Kaise Nikale

अब बात कर लेते है कि Vi Sim Ki Call Details Kaise Nikale या फिर अगर आप भी अपने Vi सिम की Call Details निकालना चाहते हैं तो आपको मैं नीचे 4 तरीके बता रहा हूँ और आप इन चारों तरीकों में से किसी भी एक तरीके से अपने Vi सिम की Call Details निकाल सकते है तो चलिये शुरू करते हैं:

(1): Customer Care से Vi Sim Ki Call Details Kaise Nikale

दोस्तों Vi सिम की कॉल डिटेल्स निकालने का पहला और सबसे आसान तरीका है, Customer Care | Customer Care के नंबर पर कॉल करके भी Vi सिम की Call Details निकाल सकते हैं । इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा तो चलिये शुरू करते हैं:

  • दोस्तों Vi सिम की Call Details निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपने Registered Mobile Number से 199 पर कॉल करके VI Customer Care एग्जीक्यूटिव से बात करना होगा।
  • इसके बाद IVR द्वारा दिए गए निर्देशों का आपको पालन करना होगा और फिर Customer Care एग्जीक्यूटिव के बात करने के लिए बताए गए नंबर को डायल करना होगा ।
  • Customer Care से कॉल Connect होने पर आपको Customer Care एग्जीक्यूटिव से अपने Vi सिम की Call History के लिए निवेदन करना होगा ।
  • इसके बाद Customer Care एग्जीक्यूटिव आपसे सत्यापन के लिए कुछ सवाल भी पूछ सकता है , जिसमें आपके सिम से जुड़ी हुयी जानकारी होती है।
  • Customer Care एग्जीक्यूटिव आपसे सत्यापन करने के बाद आपको Registered Email ID पर Vi सिम की Call History भेज देता है ।

इस प्रकार आप Customer Care एग्जीक्यूटिव की सहायता से अपने Vi सिम की Call History निकाल सकते हैं |

(2): Message से Vi Sim Ki Call Details Kaise Nikale

अगर आप मैसेज के द्वारा अपने Vi सिम की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है तो मैंने आपको जो नीचे कुछ आसान से Steps बताए हैं, आप इन Steps को जरूर Follow करें:

  • दोस्तों सबसे पहले अपने मोबाइल पर Message App को Open करना होगा ।
  • इसके बाद आपको एक SMS Type करना होगा।
  • इस Message में आपको EBILL महीने का नाम शॉर्ट नाम Capital Latter में लिखना होगा, जैसे आपको August महीने की Call Details निकलनी है तो आपको मैसेज में EBILL AUGU टाइप करना होगा और फिर इस एसएमएस को 12345 पर Send करना होगा।
  • इसके बाद आपको SMS के जरिए EBILL का Request Number मिलेगा और फिर कुछ समय के बाद आपके Registered Email ID पर एक महीने की आपके Vi सिम की Call Details भेज दी जाएगी।
  • इसके बाद आपको Vi की Call Statement PDF File में प्राप्त होगी । इस PDF File को ओपन करने के लिए आपको एक Password की जरूरत पड़ेगी । इसके लिए अपने नाम का पहला दो लेटर Small में लिखें और फिर अपने मोबाइल नंबर का अंतिम चार अंक 4 दर्ज करना होगा, यह PDF फ़ाइल ओपन करने के लिए आपका पासवर्ड होगा । उदाहरण के लिए यदि आपका नाम Ashu है और मोबाइल नंबर 98****6421 है, तो आपका पासवर्ड as6421 होगा।

इस प्रकार आप अपने मोबाइल से मैसेज करके भी अपने Vi सिम की Call Details आसानी से निकाल सकते हैं |

यह पोस्ट भी पढ़ें: किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें

(3): Myvi.in से Vi Sim Ki Call Details Kaise Nikale

दोस्तों आप भी घर बैठे अपने Vi सिम की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आधिकारिक वेबसाइट Myvi.in की सहायता ले सकते हैं। इसके लिए मैं आपको नीचे कुछ Steps बता रहा हूँ आप इन Steps को फॉलो जरूर करें:

  • सबसे पहले आपको किसी भी ब्राउज़र मे Vi की आधिकारिक वेबसाइट https://www.myvi.in/ पर जाना होगा ।
  • इसके बाद आपको Sign in वाले विकल्प में चले जाना है,जो आपकोसबसे ऊपर दाहिने साइड में मिल जाएगा ।
  • अब इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और OTP की सहायता से वेबसाइट में Sign in करना होगा।
  • OTP दर्ज करने के बाद आपको एक नया पासवर्ड बनाना होगा।
  • अब आप इस वैबसाइट पर Login करने के बाद My Account के विकल्प पर क्लिक करना होगा और इसके बाद आपको ‘Plan and Usages’ वाले विकल्प पर जाना होगा ।
  • अब इसके बाद आपको ‘Voice usage’ के विकल्प को सलेक्ट करना होगा |
  • इसके बाद आपको यहां पर आपके Vi सिम की पिछली Call Details दिखाई देने लंगेगी ।

इस प्रकार आप Myvi.in वैबसाइट की सहायता से अपने Vi सिम की Call Details आसानी से निकाल सकते हैं |

यह पोस्ट भी पढ़ें: Vi SIM का नंबर कैसे निकालें, जानें सभी तरीके

(4): Vi App से Vi Sim Ki Call Details Kaise Nikale

अगर आप भी Vi App की सहायता से Vi सिम की Call Details निकालना चाहते हैं तो मैं आपको नीचे कुछ स्टेप्स बता रहा हूँ, आप इन स्टेप्स को जरूर Follow करें:

  • सबसे पहले आपको Vi App को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड करना होगा ।
  • Vi App को Download करने के बाद Install करना है और फिर Open करना है |
  • Vi App की Installation की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको अपने Vi नंबर को इस App में दर्ज करना होगा |
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा और आपको उस ओटीपी की मदद से इस App में Sign in कर लेना होगा ।
  • इसके बाद आपको My Account वाले Section पर जाना होगा और यहां पर Active Packs And Recharge History में आपको Usage History वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपको Call And SMS वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा और फिर नीचे आपको Get Prepaid Bill क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपको अपना Email ID Verify करने के लिए कहा जाएगा जिसके लिए Email ID पर आई हुयी OTP को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको Email ID पर Prepaid Bill भेज दिया जाएगा और यहीं से आप आपने Vi सिम की Call Details भी चेक कर सकते हैं। परन्तु एक बात का ध्यान देना होगा की आपकी Email प्राप्त होने में कुछ अधिक समय भी लग सकता है।

इस प्रकार आप Vi App की सहायता से अपने Vi सिम की Call Details आसानी से निकाल सकते हैं |

यह पोस्ट भी पढ़ें: किसी भी Airtel नंबर की Call History निकालना सीखें

निष्कर्ष: आपने क्या सीखा

दोस्तों इस लेख में आपने सीखा कि Vi Sim Ki Call Details Kaise Nikale और मैंने आप Vi Sim Ki Call Details निकालने के 4 तरीके बताए हैं, आप इनमे से किसी भी एक तरीके कि मदद से Vi Sim Ki Call Details निकाल सकते हैं | मुझे आशा है कि यदि आपने इस पोस्ट को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ा है तो आप पूरी जानकारी सीख गए होंगे जिससे आप अपने Vi सिम कि कॉल डिटेल्स निकालना सीख गए होंगे |

Leave a Comment