दोस्तों आज के समय में लगभग सभी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं । इसी सोशल मीडिया में सबसे प्रसिद्ध व्हाट्सएप एप्लीकेशन है । परंतु आजकल व्हाट्सएप पर बहुत सारे लोग मैसेज करते हैं और फिर डिलीट कर देते हैं तो आपके मन में यह सवाल आता है कि WhatsApp Par Delete for Everyone Message Kaise Dekhe, अगर आप भी इस बारे में सर्च कर रहे हैं तो आपने सही पोस्ट को ओपन किया है ।
इस पोस्ट में आप सभी व्हाट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज को आसानी के साथ पढ़ सकते हैं और इसके साथ ही रिकवर भी कर सकते हैं । मैं आपसे निवेदन करना चाहूंगा कि आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पूरा अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं:
दोस्तों वर्तमान समय में व्हाट्सएप एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया एप्लीकेशन बन गया है । लेकिन बीते कुछ सालों में जो व्हाट्सएप पर नई अपडेट्स आती हैं उन्हें में से एक अपडेट व्हाट्सएप पर मैसेज डिलीट करने का आया था जिसे आजकल लोग दुरुपयोग के रूप में ले रहे हैं ।
आजकल लोग व्हाट्सएप पर मैसेज करते हैं और फिर उसे मैसेज को डिलीट कर देते हैं जिससे मैसेज की जगह पर ‘Delete For Everyone’ लिखकर आ जाता है और जिसके पास या मैसेज जाता है वह काफी ज्यादा परेशान हो जाता है कि इस मैसेज में क्या लिखा था मुझे कैसे पता चलेगा ।
यदि आप भी उन लोगों में से हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ेंगे तो आप सभी इन सभी समस्याओं से छुटकारा पा जाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं:
WhatsApp Par Delete for Everyone Message Kaise Dekhe
दोस्तों यहां पर मैं आपको WhatsApp के डिलीट मैसेज किस प्रकार देखे जाते हैं और WhatsApp Par Delete for Everyone Message Kaise Dekhe, इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं । अगर आप भी WhatsApp के डिलीट किए गए मैसेज को देखना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो जरूर करें तो चलिए इन स्टेप्स को सीख लेते हैं:
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Play Store App को ओपन करना है ।
- प्ले स्टोर ऐप को ओपन करने के बाद सर्च बार में Notisave App को सर्च करना है ।
- इसके बाद इस App को आपको Download और Install कर लेना है |
- आप इस App को इसी पोस्ट में नीचे दिये गए Download बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है |
- इसके बाद आपको इस App को Open कर लेना है ।
- इसके बाद आपको Next के विकल्प पर Click करना है |
- इसके बाद इस ऐप मैं मोबाइल के Notification का एक्सेस मांगा जाता है, आप को सभी को Allow कर देना है।
- इसके बाद आप जैस ही आप नोटिफिकेशन Allow पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप मोबाइल की Settings पर पहुंच जाएंगे।
- इसके बाद यहां पर Notisave को Enable On कर देना है और सभी को Allow पर Click कर देना है।
- इसके बाद फिर से Storage [ Photos , Media , Content ] का परमिशन मांगेगा आप सभी को Allow पर क्लिक कर देना होगा।
- इसके बाद अब आपको Next के बटन पर Click करना है |
- इसके बाद नीचे दिखाए गए तरीके से आपके सामने दिखाई देगा।
- इसके बाद आपको इस App पर Block Notification पर जितने भी Apps आपके मोबाइल में हैं , WhatsApp को छोड़कर सभी Apps पर Block Notification को Enable करना देना है।
- इसके बाद उस ऐप को Auto Start करने का ऑप्शन दिखाई देगा |
- आपको इस App में Autostart को Enable कर देना है और Attention में Ok पर क्लिक करना है , ताकि एप बैकग्राउंड में आपके डिलीट किए जा रहे हैं मैसेज को वह ऐप Save करता रहे।
- दोस्तों अब इसके बाद आपकी सभी Settings पूरी हो गयी हैं और अब यदि आपको कोई भी WhatsApp पर मैसेज करता है और उसे Delete या उसे ‘Delete For Everyone’ भी कर देता है तो भी वह मैसेज अपने आप आपके मोबाइल में Save हो जाएगा और आपको वह मैसेज इसी एप्लिकेशन के अंदर दिखाई देता है ।
दोस्तों इस प्रकार यदि आपको कोई भी मैसेज भेजता है और उसे ‘Delete For Everyone’ कर देता है तो आप आसानी के साथ उस मैसेज को देख पाएंगे |
अब मैं आप सभी को जो भी ऊपर तरीके बताए हैं इन सभी तरीकों का इस्तेमाल आपको अपने स्मार्टफोन में करना है और यकीन मानिए 100% यह तरीका इस्तेमाल करने के बाद आप अपने व्हाट्सएप के डिलीट हुए मैसेज को आसानी के साथ रिकवर भी कर सकते हैं और इसके साथ पढ़ भी सकते हैं ।
इस तरीके का इस्तेमाल मैं खुद किया है और यह तरीका पूरी तरीके से वर्क करता है आप इस पर 100% भरोसा कर सकते हैं और इस तरीके का इस्तेमाल करके आप व्हाट्सएप के डिलीट हुए मैसेज को आसानी के साथ पढ़ सकते हैं ।
WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe
दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe तो मैं आपको बताना चाहता हूं जो भी मैंने आप सभी को ऊपर तरीका बनाया है जिससे आप WhatsApp Par Delete for Everyone Message Kaise Dekhe, उस तरीके का इस्तेमाल करके आप व्हाट्सएप्प डिलीट मैसेज देखना आसानी से सीख जाएंगे ।
संक्षिप्त रूप में समझे तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि जो भी मैंने ऊपर आप सभी को तरीके बताएं उन तरीकों की सहायता से आप व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज भी आसानी से देखना सीख जाएंगे ।
यह पोस्ट जरूर भी पढ़ें:
- बिना मोबाइल लिए दूसरे का WhatsApp Chat अपने मोबाइल में कैसे पढ़ें
- अपनी WhatsApp Chat कैसे छुपाएँ
- WhatsApp के डिलीट मैसेज ऐसे देखें और Recover करें
- किसी का भी WhatsApp Chat Track करना सीखें
- किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें
- Instagram से लड़कियों का नंबर कैसे निकाले
- अपने मोबाइल में Voice Lock लगाना सीखें
- मोबाइल का Display Colour ठीक करना सीखें
- WhatsApp में अपनी Personal Chat लॉक कैसे करें
निष्कर्ष: आपने क्या सीखा
आज की इस लेख में आपने सीखा कि जब भी आपको व्हाट्सएप पर कोई भी मैसेज करता है और वह मैसेज डिलीट कर देता है तो आपके मन में यह सवाल आता है कि WhatsApp Par Delete for Everyone Message Kaise Dekhe, तो इसके बारे में इस लेख में संपूर्ण जानकारी बताई गई है और मुझे पूरी आशा है कि आपने इस पोस्ट को यदि ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ा होगा तो आप भी व्हाट्सएप के डिलीट हुए मैसेज को पढ़ना और उन्हें रिकवर करना सीख गए होंगे ।
दोस्तों इस तरीके की पोस्ट में अपने इस वेबसाइट पर लिखता रहता हूं तो आप सभी को यह दिया पसंद आती हैं तो आप हमें स्टार रेटिंग भी दे सकते हैं और इस पोस्ट को लाइक और शेयर भी कर सकते हैं ।