Airtel Ka Number Kaise Nikale? जानें 7 सबसे आसान तरीकें

5/5 - (4 votes)

अगर आपके पास भी एयरटेल कंपनी का सिम है और आप भी जानना चाहते हैं कि Airtel Ka Number Kaise Nikale तो आपने सही पोस्ट को ओपन किया है इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी को सबसे आसान 7 ऐसे तरीका बताऊंगा जिसे आप सभी सीख जाएंगे की Airtel Ka Number Kaise Nikale तो चलिए इन तरीकों को सीखने के लिए इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं:

अब सबसे पहले आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि एयरटेल का नंबर निकालने की आवश्यकता हमें क्यों होती है तो इसके कई सारे कारण हो सकते हैं सबसे पहले हमें जब अपने मोबाइल को रिचार्ज करने की आवश्यकता होती है तो उसे समय हमें एयरटेल सिम का नंबर पता होना आवश्यक होता है ।

इसके साथ ही जब हमसे कोई हमारा मोबाइल नंबर कॉल करने के लिए या फिर व्हाट्सएप पर सेव करने के लिए मांगता है तो भी हमें अपने नंबर की जानकारी होना आवश्यक है अन्यथा की स्थिति में हमें शर्मिंदा होना पड़ जाता है ।

ऐसे ही बहुत सारे कारण है जिससे आपको एयरटेल के नंबर की आवश्यकता होती है और यदि आपको अपना एयरटेल का नंबर नहीं पता है तो आप इस पोस्ट को देखेंगे और पूरा पढ़ेंगे तो आप सभी को एयरटेल का नंबर निकालने के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी तो चलिए शुरू करते हैं:

Airtel Ka Number Kaise Nikale

दोस्त वर्तमान समय में एयरटेल कंपनी बहुत ही प्रसिद्ध हो गई है और बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास एयरटेल कंपनी का सिम है परंतु कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें अपने एयरटेल का नंबर ही नहीं पता है तो मैं आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से साथ सबसे अच्छे तरीके बताने वाला हूं जिसे आप सभी आसानी से सीख जाएंगे की Airtel Ka Number Kaise Nikale तो चलिए इन तरीकों को सीख लेते हैं:

Airtel Ka Number Kaise Nikale ( 7 तरीकें )

अब मैं आप सभी को विस्तार से Step By Step साथ ऐसे तरीके बताने वाला जिससे आप सभी एयरटेल का नंबर निकालना सीख जाएंगे तो चलिए इन सभी तरीकों को एक-एक करके सीख लेते हैं:

(1): USSD द्वारा जानें Airtel Ka Number Kaise Nikale

अगर आप यूएसएसडी कोड की सहायता से अपने एयरटेल का नंबर निकालना चाहते हैं तो मैं आप सभी को नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा और आप इन स्टेप्स को फॉलो करके यूएसएसडी कोड द्वारा अपने एयरटेल का नंबर निकाल सकते हैं:

स्टेप 1: सबसे पहले आप को अपने मोबाइल फोन से *282# डायल करना है।

स्टेप 2: मोबाइल में नंबर डायल करने के बाद कुछ देर तक आपको इंताजार करना है।

स्टेप 3: इसके बाद थोड़ी देर में ही आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन पर मैसेज आ जाएगा जिसमें आप अपना Airtel का मोबाइल नंबर देख सकते हैं और यदि आप चाहें तो इसका स्क्रीन शॉट भी ले सकते हैं या अगर कीपैड वाला फोन है तो इसे अपने मोबाइल फोन में ही सेव कर सकते हैं जिससे कि भविष्य में आपको कभी भी जरूरत हो तो आप यहां से आसानी से देख सकें।

*282# के अलावा *121*9# और *121*2# जैसे USSD कोड का सहारा लिया जा सकता है। ये सभी कोड भी आपको आपके एयरटेल के मोबाइल नंबर की जानकारी देंगे।

परंतु यह तरीका उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है, जो कीपैड वाला फीचर फोन उपयोग करते हैं। वे USSD के माध्यम से ही अपने नंबर के अलावा, मोबाइल बैलेंस, डाटा पैक और वैलिडिटी सहित दूसरी जानकारियां ले सकते हैं। आपको बता दें कि USSD कोर्ड * से शुरू होता है और यह कुछ न्यूमेरिक नंबर के बाद # पर खत्म होता है। इसे भी आप अपने Airtel सिम का नंबर निकाल सकते हैं |

(2): App द्वारा जानें Airtel Ka Number Kaise Nikale

अगर आप भी अप की सहायता से एयरटेल का नंबर निकालना चाहते हैं तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह सर्विस स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बहुत ही अच्छा है। इसके माध्यम से कुछ क्लिक में ही अपना Airtel नंबर जान सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में उपलब्ध Airtel App को Open करना है।

स्टेप 2: इसके बाद इसमें होम पेज पर आपको दाईं ओर ऊपर में प्रोफाइल का आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 3: इसके बाद यहीं पर सबसे पहले आपको अपने नाम के साथ आपका नंबर दिखाई देगा।

स्टेप 4: अब इस तरह आप ऐप के माध्यम से अपना Airtel नंबर जान सकते हैं।

दोस्तों इस प्रकार आप एयरटेल के ऑफिशल एप्लीकेशन की सहायता से भी एयरटेल का नंबर निकालना सीख सकते हैं |

(3): कस्टमर केयर में कॉल कर जानें Airtel Ka Number Kaise Nikale

दोस्तों आप एयरटेल के कस्टमर केयर पर कॉल करके भी एयरटेल का नंबर निकाल सकते हैं इसके लिए आप सभी को कुछ वेरीफिकेशन प्रोसेस से गुजरना होता है और कस्टमर केयर अधिकारी जब आपसे बात करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर बैलेंस होना अनिवार्य है और कस्टमर केयर अधिकारी आपसे कुछ व्यक्तिगत जानकारी मांगते हैं जिसके बाद आपको आपका एयरटेल का नंबर बता दिया जाता है ।

अब मैं आपको एयरटेल के कस्टमर केयर पर कॉल करने का पूरा प्रोसेस नीचे बता रहा हूं जिससे आप ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें:

स्टेप 1: सबसे पहले आप को अपने एयरटेल नंबर से 121 या 198 पर डायल करना है।

स्टेप 2: इसके बाद कॉल कनेक्ट होन पर आपको सबसे पहले भाषा का चयन करना होगा।

स्टेप 3: इसके बाद आपको कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने के लिए निर्देशित बटन को दबाना है।
जब आप कस्टमर केयर अधिकारी से अपना नंबर की जानकारी मांगेंगे, तो वह आपसे कुछ वेरिफिकेशन करेगा। सही जानकारी देने के बाद आपको आपका एयरटेल का मोबाइल नंबर बता दिया जाएगा।

दोस्तों इस प्रकार ऊपर बताए गए तरीके की सहायता से आप कस्टमर केयर को कॉल करके भी कुछ वेरिफिकेशन करके आप बहुत ही आसानी के साथ अपने एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर पता लगा सकते हैं ।

(4): SMS द्वारा जानें Airtel Ka Number Kaise Nikale

अब यदि आप एसएमएस के द्वारा एयरटेल का नंबर निकालना चाहते हैं तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि एसएमएस के माध्यम से भी आप एयरटेल का नंबर निकाल सकते हैं यह फीचर मोबाइल यूजर्स के लिए बहुत ही अच्छा उपाय है । अब मैं आपको एयरटेल का मोबाइल नंबर एसएमएस द्वारा निकलने के लिए नीचे कुछ स्टेप बता रहा हूं जिन्हें आप फॉलो जरूर करें तो चलिए शुरू करते हैं:

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Airtel नंबर से 123 पर डायल करना है।

स्टेप 2: इसके बाद आपको मोबाइल बैलेंस और वैलिडिटी के लिए 1 दबाना है।

स्टेप 3: इसके बाद SMS से जानकारी पाने के लिए फिर से आपको 1 दबाना है ।

स्टेप 4: 1 दबाते ही आपके फोन की स्क्रीन पर आपके मोबाइल नंबर के साथ बाकी दूसरी जानकारियां होंगी। इस तरह आप SMS से आपने एयरटेल का नंबर पता कर सकते हैं।

दोस्तों ऊपर बताए गए तरीके की सहायता से आप एसएमएस करके भी अपने एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर बहुत ही आसान तरीके से पता लगा सकते हैं ।

(5): WhatsApp App द्वारा जानें Airtel Ka Number Kaise Nikale

जी हां, दोस्तों आप व्हाट्सएप ऐप की सहायता से भी अपने एयरटेल का नंबर निकाल सकते हैं इसके बारे में आप सभी को नीचे कुछ आसान तरीका बता रहा हूं जिन तरीकों को फॉलो करके आप एयरटेल का नंबर निकाल सकते हैं तो चलिए इन तरीकों को सीख लेते हैं:

स्टेप 1: सबसे पहले आप को अपना WhatsApp App को Open करना है।

स्टेप 2: इसके बाद यहां आपको दाईं ओर सबसे ऊपर तीन डॉट दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 3: इसके बाद आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे, लेकिन आपको सबसे नीचे Settings पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: इसके साथ ही आपका प्रोफाइल फोटो और नाम खुलकर आ जाएगा।

स्टेप 5: इसके बाद अब आप अपने नाम पर क्लिक करके नीचे में अपना मोबाइल नंबर देख सकते हैं।

आप चाहें तो नंबर को अपने फोन में सेव कर सकते हैं जिससे कि कभी जरूरत हो तो उसे शेयर कर सकें।

दोस्तों इस प्रकार जो मैंने आप सभी को ऊपर तरीके बताएं हैं व्हाट्सएप की सहायता से भी आप दिए गए तरीकों से मोबाइल नंबर पता लगा सकते हैं ।

(6): अपने फोन से ही जानें Airtel Ka Number Kaise Nikale

दोस्तों आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल की सहायता से भी अपने एयरटेल सिम का नंबर पता लगा सकते हैं इसके लिए आप सभी को नीचे कुछ आसान तरीका बता रहा हूं जिन तरीकों को आपको फॉलो करना है और इन तरीकों को फॉलो करने के बाद आप अपने एयरटेल का नंबर निकाल सकते हैं तो चलिए इन तरीकों को सीख लेते हैं:

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की Settings में जाना है।

स्टेप 2: इसके बाद यहां आपको About Phone के विकल्प पर क्लिक करना है।

स्टेप 3: About Phone पर क्लिक करते ही आपके सामने आपको अपना Airtel का मोबाइल नंबर दिखाई देगा। यहां से आप अपने एयरटेल नंबर को देख सकते हैं।

स्टेप 4: किसी फोन में यदि About Phone में यदि नंबर नहीं दिखा रहा है, तो आप More Settings में जाकर Status पर क्लिक सकते हैं। Status में शुरू में ही आपको आपका नंबर मिल जाएगा।

इस तरीके से भी आप बहुत ही आसानी से अपने एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर पता लगा सकते हैं ।

(7): दूसरे को कॉल से जानें Airtel Ka Number Kaise Nikale

दोस्तों आपके घर में यदि दो मोबाइल हैं तो आप अपने एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर कॉल करके भी अपने एयरटेल सिम का नंबर पता लगा सकते हैं लेकिन यह तरीका तभी काम करता है जब आपके मोबाइल में बैलेंस उपलब्ध हो यदि आपके मोबाइल में बैलेंस उपलब्ध नहीं है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे परंतु यदि आपके मोबाइल में बैलेंस है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल करके भी अपने एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर पता लगा सकते हैं ।

दोस्तों इस प्रकार मैंने आप सभी को ऊपर Step By Step 7 सबसे आसान तरीका बताएं हैं जिनसे आप अपने एयरटेल का मोबाइल नंबर पता लगा सकते हैं । यदि आपने इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा और इन 7 Steps में से किसी भी एक तरीके की सहायता से आप एयरटेल का मोबाइल नंबर पता लगा सकते हैं ।

यह पोस्ट जरूर भी पढ़ें:

  1. बिना मोबाइल लिए दूसरे का WhatsApp Chat अपने मोबाइल में कैसे पढ़ें
  2. अपनी WhatsApp Chat कैसे छुपाएँ
  3. WhatsApp के डिलीट मैसेज ऐसे देखें और Recover करें
  4. किसी का भी WhatsApp Chat Track करना सीखें
  5. किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें
  6. Instagram से लड़कियों का नंबर कैसे निकाले
  7. अपने मोबाइल में Voice Lock लगाना सीखें
  8. मोबाइल का Display Colour ठीक करना सीखें
  9. WhatsApp में अपनी Personal Chat लॉक कैसे करें

निष्कर्ष: आपने क्या सीखा

इस पोस्ट में आपने सीखा कि Airtel Ka Number Kaise Nikale और यदि आपके पास एयरटेल कंपनी का सिम है और आप उसका मोबाइल नंबर पता करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में बताए गए सभी तरीकों में से किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल करके आप एयरटेल का मोबाइल नंबर निकालना सीख सकते हैं ।

मुझे उम्मीद है कि यदि आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा तो आप भी सीख गए होंगे कि Airtel Ka Number Kaise Nikale क्योंकि इस पोस्ट में Airtel का नंबर निकालने के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है ।

अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी पसंद आई हो तो आप इस पोस्ट को लाइक शेयर करें और आप इस पोस्ट को स्टार रेटिंग भी दे सकते हैं । अगर आपको कोई भी सुझाव या शिकायत है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी बता सकते हैं ।

Leave a Comment