दोस्तों अगर आपके पास भी जिओ कंपनी का सिम है और आप भी जानना चाहते हैं कि Jio Ka Recharge Kaise Check Kare, तो इस पोस्ट में मैं आपको जिओ का रिचार्ज चेक करने के बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हूं आप सभी से निवेदन है कि इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं:
आपके पास जिओ का सिम है तो आप भी कभी न कभी सोचते होंगे कि आपका जिओ का रिचार्ज कब खत्म हो रहा है आपके जिओ सिम में कितना MB Data या कितने GB Data भी बचा है यह अगर आप चेक करना चाहते हैं तो आप किस प्रकार चेक करेंगे इसके बारे में इस पोस्ट में पूरी जानकारी मिलेगी तो चलिए शुरू करते हैं:
Jio Ka Recharge Kaise Check Kare
अगर आपके पास भी जिओ कंपनी का सिम है तो आपके मन में भी यह सवाल आता ही होगा कि Jio Ka Recharge Kaise Check Kare, क्योंकि हमें पता होना चाहिए कि हमारे जियो सिम का रिचार्ज कब खत्म हो रहा है और इसके साथ ही जिओ सिम में कितना Data या Balance अभी इस समय बचा हुआ है अगर आप भी चेक करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें ।
इस पोस्ट में मैं आपको 4 सबसे आसान तरीका बताऊंगा जिसे आप सभी जिओ का रिचार्ज चेक करना सीख जाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं:
(1): SMS के द्वारा Jio Ka Recharge Kaise Check Kare
SMS के द्वारा अपने जियो का रिचार्ज चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले आपको Message App को ओपन करना होगा ।
- इसके बाद आपको अपने जिओ नंबर से एक मैसेज भेजना है जिसमें आपको मैसेज टाइप करने में कैपिटल लेटर में BAL लिखकर 199 पर मैसेज भेज देना है ।
- इसके बाद आपको जिओ कंपनी की तरफ से एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें आपके जिओ नंबर के प्लान, प्लान की वैलिडिटी और प्लान एक्सपायरी की पूरी जानकारी प्राप्त होगी | यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त है ।
(2): Miss Call के द्वारा Jio Ka Recharge Kaise Check Kare
मिस कॉल करके जिओ का नंबर निकालने के लिए आपको अपने मोबाइल के Dialer Pad से 1299 पर Call करना है । जैसे ही आप कॉल करेंगे कॉल ऑटोमेटिक कट जाएगा और फिर आपको जिओ कंपनी की तरफ से एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें आपका मोबाइल नंबर और मोबाइल नंबर से जुड़ी हुई प्लान की वैधता और बचा हुआ डाटा और कितना आपने प्रतिदिन का डाटा Use किया है | इसकी संपूर्ण जानकारी उस मैसेज में आपको प्राप्त होगी ।
(3): My Jio App के द्वारा Jio Ka Recharge Kaise Check Kare
My Jio App के द्वारा जिओ का रिचार्ज चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में My Jio App को डाउनलोड कर लेना है |
- इसके बाद आपको My Jio App में अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन कर लेना है ।
- इसके बाद My Jio App का होम स्क्रीन पर आपके प्लेन की जानकारी और आपके Plan की वैधता, बचा हुआ डाटा और कितना Data Use किया है, इसकी संपूर्ण जानकारी लिखी होगी ।
- इसके बाद आपको My Jio App को ओपन करना है |
- इसके बाद आपको प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना है ।
- यहां पर आपके मोबाइल पर मौजूद Plans, वैलिडिटी और डाटा के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको मिल जाएगी ।
इस प्रकार आप My Jio App की सहायता से जिओ का रिचार्ज बहुत ही आसानी से पता कर पाएंगे ।
(4): कस्टमर केयर के द्वारा Jio Ka Recharge Kaise Check Kare
कस्टमर केयर के द्वारा जियो का रीचार्ज करने के लिए आपको अपने जियो नंबर से 199 या 1991 या 198 या 18008899999 पर कॉल और आईवीआर (IVR) को कनेक्ट करना होगा । इसके बाद वॉइस कॉल द्वारा आपके रिचार्ज की जानकारी आपको प्राप्त कर दी जाएगी ।
अगर आप चाहते हैं तो जिओ कस्टमर केयर पर कॉल करके भी रिचार्ज के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिओ कस्टमर केयर को कॉल करने के लिए आपके ऊपर बताए गए नंबर का उपयोग करना होगा ।
आपके जियो सिम का रिचार्ज काम खत्म हुआ कैसे पता करें?
आप जियो सिम का रिचार्ज पता करने के लिए कि आपका जिओ सिम का रिचार्ज काम खत्म हुआ अपने जिओ नंबर से 1299 पर मिस कॉल करेंगे तो आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें आपके नवीनतम Recharge Plan और बैलेंस के विवरण के साथ-साथ आप क्या रिचार्ज कब खत्म हुआ उसके बारे में जानकारी भी पता चल जाएगी ।
जैसा कि आपको उसे मैसेज में पूरी जानकारी दी जाएगी | इससे आप सभी बहुत ही आसानी के साथ अपने जियो सिम का रिचार्ज कब खत्म हुआ था इसके बारे में पूरी जानकारी पता लगा सकते हैं ।
यह पोस्ट भी पढ़ें: अपने जियो सिम का नंबर कैसे निकालें
निष्कर्ष: आपने क्या सीखा
इस पोस्ट में आपने सीखा कि Jio Ka Recharge Kaise Check Kare, इसके साथ ही मैं इस पोस्ट में जिओ सिम का रिचार्ज कब समाप्त हुआ इसके बारे में भी आपको पूरी जानकारी दी क्योंकि आपके मन में भी कभी न कभी यह सवाल जरूर आता होगा कि हम अपने जियो सिम का Recharge Plan, Validity और कब Expiry हो रहा है इसके बारे में पता लगा पाए तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप संपूर्ण जानकारी आसानी के साथ सीख गए होंगे ।
दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें । ऐसी ही और भी जानकारी से भरी हुई पोस्ट प्रतिदिन पढ़ने के लिए हमारी इस वेबसाइट को फॉलो जरूर कर लें ।