किसी भी सिम को Port कैसे करें: Sim Port Kaise Kare

5/5 - (5 votes)

दोस्तों, आज की इस पोस्ट में मैं आपको Sim Port Kaise Kare, इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं अगर आप भी अपने Airtel, Vi, Idea या फिर Jio सिम को किसी भी कंपनी में पोर्ट करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपके संपूर्ण जानकारी मिलेगी तो चलिए शुरू करते हैं:

दोस्तों आज के समय में सभी कंपनी एक दूसरे से बढ़-चढ़कर ऑफर्स निकलते हैं परंतु यदि कुछ लोग अपना नंबर बिना बदले दूसरी कंपनी को ज्वाइन करना चाहते हैं तो उसका सबसे आसान रास्ता सिम पोर्ट करना ही होता है इसलिए हमें अपने एक सिम को दूसरी कंपनी में पोर्ट करना होता है । अब आपको सिम पोर्ट करने के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ना है:

Sim Port Kaise Kare

अब बात कर लेते हैं कि यदि आप भी जानना चाहते हैं की Sim Port Kaise Kare तो आपको सबसे पहले मैं यह बता देना चाहता हूं कि चाहे आप किसी भी कंपनी का सिम इस्तेमाल करते हैं अगर आप अपने एक सिम को दूसरी कंपनी के सिम में पोर्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे आवश्यक है कि आपके मोबाइल में रिचार्ज होना अनिवार्य है ।

यदि आपकी सिम कार्ड में रिचार्ज नहीं है तो आप बिना रिचार्ज के सिम कार्ड को पोर्ट नहीं कर सकते हैं । इसके बारे में आपको पूरी जानकारी इस पोस्ट में पढ़ने को मिलेगी:

Sim Port Kaise Kare ( Step By Step )

अब आपका सिम चाहे किसी भी कंपनी का हो अगर आप भी सीखना चाहते हैं की Sim Port Kaise Kare तो मैं आपको Step By Step सारी जानकारी दे रहा हूं जिससे आप अपने किसी भी कंपनी के सिम को दूसरी कंपनी के सिम में पोर्ट कर सकते हैं तो चलिए इन तरीकों को सीख लेते हैं:

(1): सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Message App को ओपन करना होगा ।

(2): इसके बाद आपको एक यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) निकालने के लिए एक मैसेज टाइप करना होगा ।

(3): मैसेज टाइप करने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 1900 पर एक मैसेज टाइप करना है जिसमें आपको ‘PORT <10 अंकों का मोबाइल नंबर>’ लिखकर SMS को भेज देना होगा ।

(4): इसके कुछ देर बाद आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमें यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) लिखा होगा और उसकी समाप्ति तिथि भी लिखी होती है । यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) की वैधता 4 दिनों की होती है परंतु जम्मू कश्मीर, असम और उत्तर पूर्व राज्यों में यह वैधता 30 दिनों के लिए होती है ।

(5): इसके बाद आप जिस भी कंपनी का सिम इस्तेमाल करते हैं उसे कंपनी के सिम में आपको एक यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) मिल जाता है जिसे आप नोट करके लिख लेंगे और जिस भी कंपनी में आपको अपना सिम पोर्ट करना है उसे कंपनी के ऑफिस में या स्टोर पर आपको जाना होगा ।

(6): इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर को जिस भी कंपनी में पोर्ट करना चाहते हैं उसके ऑफिस या स्टोर पर जाने के बाद पोर्टिंग करने से जुड़े हुए दस्तावेज आपको जमा करने होंगे ।

(7): इसके बाद किसी-किसी स्टोर या ऑफिस में आपसे दस्तावेज नहीं मांगे जाते हैं परंतु कुछ जगह पर दस्तावेज मांगे जाते हैं और इसके साथ ही आपको जो भी यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) कोड मिला था आपको उस कोड को भी अपने स्टोर या ऑफिस के ऑफिसर को बताना होगा ।

(8): इसके बाद आपका सिम आप जिस भी कंपनी में पोर्ट कर रहे हैं उसे कंपनी में पोर्ट करने के लिए तैयार हो जाएगा लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना है की पोर्टिंग के दौरान आपकी मोबाइल की सेवाएं कुछ घंटे के लिए बंद कर दी जाती हैं ।

(9): इसके बाद जैसे ही आपका पुराना सिम बंद हो जाता है आपको जो भी नया सिम नई कंपनी का मिलता है आपको उसे सिम को अपने मोबाइल में एक्टिव कर लेना है और कुछ देर बाद ही आपका सिम कार्य करना शुरू कर देता है ।

इसी प्रकार आप अपने किसी भी कंपनी के सिम को किसी भी कंपनी के सिम में पोर्ट करा सकते हैं ।

दोस्तों मैं आप सभी को ऊपर सिम पोर्ट करने के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दिए और मुझे उम्मीद है कि इस Steps को यदि आप फॉलो करेंगे तो आप भी बहुत ही आसानी के साथ अपने किसी भी कंपनी के सिम को किसी भी कंपनी में पोर्ट करा सकते हैं ।

यह पोस्ट जरूर भी पढ़ें: अपने मोबाइल में Voice Lock लगाना सीखें

Sim Port Kaise Kare से जुड़ी हुयी महत्वपूर्ण जानकारी

अगर आप अपना सिम कार्ड पोर्ट कर रहे हैं किसी दूसरे सिम में तो आपको कुछ मैं महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहता हूं जिन्हें आप सिम कार्ड पोर्ट करने से पहले जानना आवश्यक है तो चलिए इन जानकारी को सीख लेते हैं

  • सबसे पहले आप जब भी अपने सिम को किसी दूसरे सिम में पोर्ट करते हैं तो आपके पुराने सिम में रिचार्ज होना आवश्यक है क्योंकि यदि रिचार्ज नहीं होगा तो आप एसएमएस के लिए अर्थात पोर्टिंग कोड निकालने के लिए एसएमएस नहीं कर पाएंगे ।
  • इसके साथ ही आपको इस बात का याद रखना होगा कि जब भी आप अपने किसी सिम को किसी दूसरी कंपनी के सिम में पोर्ट कर रहे हैं तो पुराने सिम में जो भी ऑफर्स चल रहे हैं अर्थात जो भी रिचार्ज प्लांस चल रहा है वह रिचार्ज प्लांस नई सिम में आपको नहीं मिलता है ।
  • इसके साथ ही मैं आपको बताना चाहता हूं कि यदि आपका प्रीपेड से कोई दूसरा सिम है और यदि आपने उसमें कोई भी बकाया बैलेंस है तो आप उसे सिम को किसी दूसरे कंपनी के सिम में पोर्ट नहीं कर पाएंगे ।
  • आप जब भी कोई अपने पुराने सिम को किसी नए कंपनी के सिम में पोर्ट करते हैं तो आपको अपने नए सिम में फिर से नया रिचार्ज करना होता है इस बात का आपको ध्यान रखना आवश्यक है ।

दोस्त प्रकार जो भी मैं आपके ऊपर तरीके बताए हैं इन तरीकों का इस्तेमाल करेंगे तो आप भी Sim Port Kaise Kare, इसके बारे में सीख जाएंगे । ऊपर बताए गए तरीकों से आप अपने किसी भी कंपनी के सिम कार्ड को किसी दूसरे कंपनी के सिम कार्ड में पोर्ट कर सकते हैं ।

यह पोस्ट जरूर भी पढ़ें: Call Details Kaise Nikale: किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें

Conclusion: निष्कर्ष

इस पोस्ट में आपने सीखा की Sim Port Kaise Kare क्योंकि इस पोस्ट में मैंने आपको किसी भी एक कंपनी के सिम को दूसरी कंपनी में पोर्ट करने के बारे में पूरी जानकारी दी है । मुझे आशा है कि यदि आपने इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा तो आप भी सिम कार्ड पोर्ट करने के बारे में पूरी जानकारी सीख गए होंगे । इस पोस्ट का लिखने का मुख्य मकसद यही था कि Sim Port Kaise Kare, इसके के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर सकूं ।

अगर आपको हमारी या पोस्ट पसंद आई हो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और ऐसी ही जानकारी से भरी हुई पोस्ट प्रतिदिन पढ़ने के लिए हमारी इस वेबसाइट को फॉलो जरूर कर लें ।

Leave a Comment