Switch to Youtube.com Problem: 100% ऐसे ठीक करें, यदि आपका यूट्यूब काम नहीं रहा है?

5/5 - (1 vote)

दोस्तों, अगर आपके भी Youtube Application में Switch to Youtube.com Problem आ गई है और आप बहुत ज्यादा परेशान हो गए हैं की इस समस्या का समाधान कैसे करें तो आपने सही पोस्ट को ओपन किया है। इस पोस्ट में 100% मैं इस Switch to Youtube.com Problem का समाधान करके बताऊँगा और आपको Live Proof भी मिलेगा कि इस वेबसाइट पर जो जानकारी बताई जाती है वो 100% काम करती है। इस समस्या का समाधान के लिए इस लेख को पूरा ध्यान पूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं:

सबसे पहले बात कर लेते है की यदि आपके Android Mobile में भी Youtube Application है और जब भी आप Youtube Application ओपन करते हैं तो वहाँ पर Switch to Youtube.com Problem की समस्या आ रही है। तो यह समस्या अगर आप सॉल्व नहीं कर पाए हैं तो इस लेख में मैं कुछ ऐसे चार तरीके बताऊँगा। जिससे आप सभी Switch to Youtube.com Problem की समस्या का समाधान 100% तक कर पाएंगे और आप दोबारा अपने Youtube Application को आसानी से चला पाएंगे। तो चलिए इसके लिए इस लेख को ध्यान पूर्वक पूरा जरूर पढ़े:

Switch to Youtube.com Problem

अभी वर्तमान समय में सभी Android Mobile में Youtube Application का ऑफिसियल अपडेट आया है, जिसके बाद बहुत से Android Mobile में Switch to Youtube.com Problem देखने को मिल रही है। परंतु बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं कि इस प्रॉब्लम का समाधान कैसे करें? और इसके साथ ही बहुत से लोग यह जानना भी चाहते हैं कि आखिरकार Switch to Youtube.com Problem हमारे Android Mobile में आ क्यों रही है?।

सबसे पहले, मैं आपको इस समस्या के आने के कुछ कारण बताऊँगा और उसके बाद इस समस्या का समाधान भी इसी लेख में विस्तार से बताऊँगा तो सबसे पहले इस समस्या के आने के कारण को पढ़ लीजिए।

Switch to Youtube.com Problem आने के कारण

वर्तमान समय में। आप यदि Android Mobile का इस्तेमाल कर रहे हैं और उसमें Youtube Application को ओपन कर रहे हैं तो वहाँ पर Switch to Youtube.com Problem आ रही है। और आपको इस प्रॉब्लम का सल्यूशन बताने से पहले मैं इस प्रॉब्लम के कारण के बारे में बता देता हूँ। इसके बाद आपको इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन भी बताऊँगा, तो चलिए इस प्रॉब्लम के कारणों को पढ़ लेते हैं:

  1. सबसे पहला कारण यह है कि यदि आपने Youtube Application को Play Store से अपडेट नहीं किया है तो इस स्थिति में भी यह समस्या आ सकती है।
  2. दूसरा कारण यह है कि जब आप अपने Youtube Application को बहुत दिनों से Use कर रहे हैं तो उसमें Clear Cache और Clear Data नहीं किया है तो भी ये समस्या आ सकती है। तो सबसे पहले आपको अपने Youtube Application को Clear Cache और Clear Data कर लेना है। और इसके बाद फिर से Login Id Password डालकर Youtube On कर लेना है ये भी समस्या हो सकती है।
  3. तीसरा कारण यह है कि यदि आपका Android Mobile वर्जन बहुत पुराना हो गया है और Youtube Application अपडेट पर आया है तो इस स्थिति में भी आपके Android Mobile में Youtube Application पर यह समस्या आ सकती है।

इस समस्या के समाधान के बारे में विस्तार से बताऊँगा। तो चलिए शुरू करते हैं।

Switch to Youtube.com Problem Solution

दोस्तों, मैंने ऊपर Switch to Youtube.com Problem के आने के कारणों के बारे में बताया है। अब मैं आपको Switch to Youtube.com Problem जो आपके Android Mobile में जब आप Youtube Application को ओपन करते हैं तो यह समस्या आ रही है तो इसका समाधान बहुत ही आसान है |

इसके समस्याओं के समाधान के 4 आसान तरीके बताऊँगा जिनसे आप Switch to Youtube.com Problem को आसानी के साथ सही कर सकते हैं | अगर आपके मोबाइल में भी YouTube Application में यह समस्या आ रही है तो इसके लिए आपको मैं नीचे Step By Step इस समस्या के समाधान के बारे में बता रहा हूँ, तो चलिए शुरू करते हैं।

Switch to Youtube.com Problem in Hindi Step By Step

Youtube Application जब भी आप ओपन करते हैं तो Switch to Youtube.com Problem आ रही है तो यहाँ पर नीचे मैं आपको चार आसान तरीके बता रहा हूँ जिससे आप इस समस्या का समाधान कर पाएंगे, तो चलिए इन चार तरीकों को Step By Step सीख लेते हैं:

  1. दोस्तों सबसे पहला तरीका है की आपको अपने Android Mobile में Google Play Store पर जाना है और इसके बाद आपको Youtube App को सर्च करना है और फिर देखना है कि आपका यदि Youtube Application Update मांग रहा है तो आपको उसे Update कर लेना है। फिर इसके बाद आप देखेंगे की आपका Youtube App पहले की तरीके ही ठीक से कार्य करने लगेगा।
  2. इसके बाद दूसरा तरीका है कि आपको अपने Android Mobile में सेटिंग्स के विकल्प पर जाना है और इसके बाद आपको एक About Phone का विकल्प दिखाई देगा। आपको About Phone के विकल्प पर क्लिक करके अपने मोबाइल का MIUI Version चेक कर लेना है की कहीं आपका मोबाइल अपडेट तो नहीं मांग रहा है? यदि आपका मोबाइल अपडेट मांग रहा है तो आपको अपने मोबाइल को Update कर लेना है। इसके बाद आपके Youtube App पर हो रही इस समस्या का समाधान हो जाएगा।
  3. इसके बाद अगला विकल्प यह है कि यदि आपका मोबाइल भी Update हैं और आपका Google Play Store Application से भी Update आपने कर लिया है तो आपको अपने YouTube Application में Longpress करके iButton पर क्लिक करके App के About पर जाना है और आपको Youtube App का Clear Cache और Clear Data कर देना है। इसके बाद आपको YouTube Application पे फिर से आपको Login ID Password डाल के लॉगिन करना है। फिर आप देखेंगे की आपका Youtube App Work करने लगेगा।
  4. इसके बाद जो आखिरी और चौथा तरीका है, इसमें आपको अपने ऊपर बताए गए सभी तरीकों को यदि फॉलो कर लेते हैं, फिर भी आपका Youtube App काम नहीं करता है। तो आपको देखना होगा की, आपने किसी भी मोबाइल के ब्राउज़र में आपको Youtube.com ओपन करना होगा और आपको मोबाइल वर्जन पर चलाना होगा ना की डेस्कटॉप वर्जन पर। जब आप मोबाइल वर्जन पर किसी भी ब्राउज़र में अपना Youtube.com ओपन करेंगे तो आपको Youtube ब्राउज़र पर भी आपको Application की तरीके ही अनुभव कराएगा । इस प्रकार भी आप Youtube को अपने ब्राउज़र पर चला पाएंगे।

दोस्तों, इस प्रकार मैंने जो आपको ऊपर चार आसान तरीके बताए हैं, इन सभी तरीकों को Step By Step फॉलो करेंगे तो आपका Youtube App में जो ये प्रॉब्लम आ रही है, यहाँ समस्या का समाधान हो जाएगा। परन्तु यदि इस समस्या का समाधान नहीं होता है तो आपको अपने Android Mobile का MIUI Version चेक कर लेना है।

यदि आपका मोबाइल का MIUI Version काफी पुराना हो गया है तो इस समस्या का समाधान आप नहीं कर पाएंगे, क्योंकि जैसे ही Android Mobile में अपडेट आते हैं और आपका मोबाइल काफी पुराना हो जाता है तो उसके बाद उस मोबाइल में अपडेट आना बंद हो जाते हैं। परंतु Application की Update हमेशा आते रहते हैं, जिससे आपके पुराने मोबाइल होने की वजह से वह Application उस मोबाइल मे काम नहीं करता है |

यह पोस्ट भी पढ़ें: Switch to Youtube.com Problem Solution: ऐसे करें Solve, यदि आप का भी यूट्यूब ठीक नहीं चल रहा है ?

Conclusion

इस लेख में आपने सीखा कि यदि आपके भी Android Mobile में Switch to Youtube.com Problem आ गई है तो इसके बारे में आपने इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी पढ़ी है। मैंने इस पोस्ट में आपको Switch to Youtube.com Problem का Full Solution बताया है और यह समस्या क्यों आपके Youtube App में आ रही है इसके बारे में भी बताया है और उसके साथ ही Youtube पर जो ये समस्या आ रही है उसका पूरा समाधान भी मैंने बताया है।

अगर आपने इस लेख को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ा होगा तो आप Switch to Youtube.com Problem का पूरा Solution सिख गए होंगे। इस तरीके को अपने Android Mobile में इस्तेमाल करेंगे तो आपका Youtube Application में यह समस्या समाप्त हो जाएगी।

अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो और इस लेख को पढ़ने के बाद आपका YouTube Application ठीक से काम करने लगा हो तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। Youtube और ऐसी ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई पोस्ट प्रतिदिन पढ़ने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट को फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Leave a Comment