Vi SIM का नंबर कैसे निकालें: Vi Ka Number Kaise Nikale, जानें सभी तरीके

5/5 - (3 votes)

दोस्तों अगर आपके पास Vi का सिम है और आप अपने Vi सिम का नंबर नहीं जानते है, परन्तु आप जानना चाहते है कि Vi Ka Number Kaise Nikale तो आपने बिल्कुल सही लेख को Open किया है | इस लेख मे Vi सिम का नंबर निकालने के सभी तरीको के बारे में आपको बताऊंगा तो आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें:

दोस्तों Vi भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है । अगर आपके पास भी Vi कंपनी का सिम है और आपको उसका मोबाइल नंबर नहीं पता है तो इस लेख में आपके संपूर्ण जानकारी मिलेगी ।

दोस्तों जब भी हम नया सिम कार्ड लेते हैं तो हमें उस नई सिम कार्ड का नंबर नहीं पता होता है और अचानक से आप जल्दी याद भी नहीं कर पाते हैं | इस स्थिति में यदि आपसे कोई भी आपका मोबाइल नंबर पूछता है तो आपको याद नहीं रहता और ना ही आपको पता है कि Vi Ka Number Kaise Nikale तो इस लेख में मैं आपको Vi कंपनी का नंबर निकालने के बारे में सभी तरीका बताऊंगा, आपसे निवेदन है कि इस लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं:

Vi Ka Number Kaise Nikale

दोस्तों अब बात कर लेते हैं कि अगर आपके पास भी Vi कंपनी का सिम है और आप अपने Vi सिम का नंबर नहीं जानते हैं तो आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि Vi Ka Number Kaise Nikale, मैं आपको बताना चाहता हूं कि Vi का नंबर निकालने के लिए मैं नीचे आपको कुछ आसान तरीका बता रहा हूं इनमें से आप किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल करके अपने Vi कंपनी के सिम का नंबर पता लगा सकते हैं तो चलिए इन सभी तरीकों को सीख लेते हैं:

(1): Vi Ka Number Kaise Nikale Code

दोस्तों सी सिम का नंबर निकालने के लिए आप एक कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं | इस कोड का इस्तेमाल आपको कैसे करना है उसके बारे में मैं नीचे आपको तरीका बता रहा हूं तो इनको आप ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं:

  • दोस्तों सबसे पहले आपको अपने Android मोबाइल में Phone Dailer को Open करना होगा ।
  • अब इसके बाद आपको अपने Android मोबाइल से *199# USSD Code को डायल करना होगा।
  • इसके बाद आपके Android मोबाइल में एक फ्लैश मैसेज दिखाई देगा, जिसमें आपका Vi सिम का मोबाइल नंबर (MSISDN: XXXXX), और आपके मोबाइल प्लान की सभी जानकारी आदि दिखाई देंगी ।

इस प्रकार आप इस कोड का इस्तेमाल करके अपने Vi सिम का नंबर निकाल सकते हैं |

(2): Vi Ka Number Kaise Nikale Online

अब बात कर लेते हैं कि यदि आप भी Vi सिम का नंबर ऑनलाइन निकालना चाहते हैं तो उसके लिए मैं आपको नीचे कुछ आसान से तरीका बताऊं इन तरीकों को फॉलो कीजिए और आप भी Vi सिम का मोबाइल नंबर निकालना सीख जाएंगे तो चलिए तरीकों को सीख लेते हैं:

  • दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Play Store या App Store से Vi App को Download करना होगा ।
  • अब एक बार आपके मोबाइल में Vi App Download हो जाने के बाद Vi App को Install करके App को Open कर लेना होगा |
  • अब इसके बादआपको यहाँ इस App पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। हालांकि आपको अभी तक अपना Vi का मोबाइल नंबर पता नहीं होगा , तो फिर USSD Code (*199#) के जरिए सबसे पहले आप अपने Vi सिम का मोबाइल नंबर निकाल लेना होगा ।
  • इसके बाद आप Vi App पर जब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे, तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर ( OTP ) वन-टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • ( OTP ) वन-टाइम पासवर्ड प्राप्त करने के बाद आपको OTP इस App में दर्ज करके इस ऐप मे Login कर लेना होगा ।
  • इसके बाद आप जैसे ही इस App में Login करने के बाद आप अपना Vi सिम का मोबाइल नंबर कभी भी देख सकेंगे और इसके साथ ही आप अपने सिम से जुड़े हुये सभी Offers भी देख सकेंगे ।

दोस्तों इस प्रकार आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन Vi सिम का मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं ।

(3): Vi Ka Number Kaise Nikale Free

अब बात कर लेते हैं कि यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Vi Ka Number Kaise Nikale Free में तो मैं आपको फ्री में Vi सिम का मोबाइल नंबर पता करने के बारे में नीचे कुछ आसान तरीका बता रहा हूं आप इनको फॉलो कीजिए और आप भी आसानी से संपूर्ण जानकारी सीख जाएंगे:

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन से 199 या 198 पर डाइल करना होगा ।
  • इसके बाद अपनी पसंदीदा भाषा को चुनना होगा ।
  • इसके बाद आपको कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करने के लिए विकल्प 1 और फिर विकल्प 6 को सलेक्ट करना होगा ।
  • एक बार जब आप कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से जुड़ जाते हैं, तो आपको नंबर बताने से पहले आपको कुछ डिटेल देनी पड़ सकती है। कभी-कभी, एग्जीक्यूटिव पुष्टि करने के लिए वह नंबर साझा कर सकते हैं, जिससे आप कॉल कर रहे हैं।

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी के साथ फ्री में Vi सिम का मोबाइल नंबर पता लगा सकते हैं कि आपका Vi सिम का मोबाइल नंबर क्या है ।

(4): Vi Ka Number Kaise Nikale Phone Se

दोस्तों अगर आप भी अपने Vi सिम का नंबर अपने फोन से सेटिंग्स के द्वारा निकालना चाहते हैं तो उसके बारे में मैं आपको नीचे कुछ आसान से तरीका बता रहा हूं इन तरीकों को फॉलो कीजिए और आप भी आसानी से संपूर्ण जानकारी सीख जाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं:

  • सबसे पहले आपको अपने Vi सिम का मोबाइल नंबर पता करने के लिए अपने मोबाइल की Settings में जाना है |
  • settings में जाने के बाद ‘Connection’ वाले विकल्प पर जाना होगा और यहां पर आपको ‘Sim Manager’ का एक विकल्प दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपको ‘Sim Manager’ के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • ‘Sim Manager’ के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Vi सिम का नंबर दिखाई देगा। इसके अलावा, यदि आप किसी अन्य सिम का प्रयोग भी करते हैं, तो उस सिम का भी मोबाइल नंबर आपको दिखाई देगा ।
  • इसके अलावा, आप अपने मोबाइल फोन में Settings Menu को Open करेंगे और इसके के बाद आपको ‘About Phone’ में जाना होगा । अब यहाँ पर आपको ‘Status Information’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा । यहां पर आपको अपने Vi सिम के नंबर कि सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी।

दोस्तों इस प्रकार आप अपने मोबाइल की Settings के द्वारा भी अपने Vi सिम का मोबाइल नंबर पता लगा सकते हैं जो उस मोबाइल में सिम पड़ा होगा उस नंबर का पता आपको आसानी से लग जाएगा ।

(5): मित्र या परिवार के सदस्य को कॉल करके Vi Ka Number Kaise Nikale

दोस्तों Vi सिम का नंबर पता करने के लिए आप अपने किसी मित्र या परिवार के सदस्य को कॉल करके भी अपने Vi सिम का नंबर पता लगा सकते हैं | इसके बारे में पूरी जानकारी आपको नीचे Step By Step बता रहा हूं आप इन्हें ध्यान पूर्वक जरूर पड़े तो चलिए शुरू करते हैं:

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Dailer को Open करना होगा ।
  • इसके बाद आप अपने किसी मित्र या परिवार के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर अपने फोन डाइलर पर डायल करेंगे और कॉल बटन पर क्लिक करके कॉल करना होगा ।
  • अब इसके बाद आप अपने मित्र या परिवार के किसी सदस्य से, जिसको भी आपने कॉल क्या होगा उससे आफ्ना Vi सिम का मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं।

दोस्तों इस प्रकार आप किसी भी दोस्त या फिर अपने परिवार के सदस्य को कॉल करके अपने Vi सिम का मोबाइल नंबर पता लगा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके अपने Vi सिम में रिचार्ज होना आवश्यक है बिना रिचार्ज के आप इस तरीके का उपयोग करके अपने Vi सिम का मोबाइल नंबर नहीं पता लगा सकते हैं ।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़ें:

निष्कर्ष: आपने क्या सीखा

दोस्तों आज की इस लेख में हमने सीखा की Vi Ka Number Kaise Nikale और इसके साथ ही Vi Ka Number Kaise Nikale Code, इसके बारे में संपूर्ण जानकारी अपने इस पोस्ट के माध्यम से सीखी है । अगर आपने इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा तो आपके संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी क्योंकि इस पोस्ट का लिखने का मुख्य मकसद यही था कि मैं आप सभी को Vi सिम का मोबाइल नंबर किस प्रकार निकालते हैं उसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान कर सकूं और मैंने इस लेख के माध्यम से आपको पूरी जानकारी दी है ।

Leave a Comment