दोस्तों आज के समय में WhatsApp सभी इस्तेमाल करते हैं पर क्या आप जानते हैं कि WhatsApp Chat Hide Kaise Kare? अगर आप नहीं जानते हैं तो मैं आप सभी को इस लेख में WhatsApp Chat Hide Kaise Kare?, इसके बारे में संपूर्ण जानकारी बताने वाला हूं । WhatsApp Chat Hide करना आज के समय में बहुत ही आवश्यक हो गया है क्योंकि आप नहीं चाहते हैं कि आपकी कोई भी पर्सनल चैट कोई दूसरा देख पाए इसलिए आपको WhatsApp Chat Hide करना चाहिए ।
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि हम अपने WhatsApp Chat को Hide किस प्रकार करेंगे तो मैं आपको नीचे इस लेख के माध्यम से संपूर्ण विस्तार में जानकारी दूंगा जिससे आप अपने WhatsApp Chat को आसानी के साथ छुपाना सीख जाएंगे तो चलिए WhatsApp Chat Hide करने के बारे में संपूर्ण जानकारी सीख लेते हैं:
WhatsApp Chat Hide Kaise Kare
अब यदि आप जानना चाहते है कि WhatsApp Chat Hide Kaise Kare तो मैं आपको इसके बारे में बताने से पहले आपको यह समझना जरूरी है कि आपको WhatsApp Chat Hide क्यों करना चाहिए? WhatsApp Chat Hide हमें करने कि जरूरत इसलिए होती है कि हम जब भी WhatsApp पर किसी से Chat करते हैं और हम नहीं चाहते हैं कि उस Chat को कोई भी देखे य फिर पढ़े |
इस स्थिति में हमे अपने WhatsApp Chat को Hide करना पड़ता है, अब आप समझ गए होंगे कि WhatsApp Chat Hide करना हमारे लिए बहुत जरूरी हो जाता है |
अब मैं आपको WhatsApp Chat Hide करने का सम्पूर्ण तरीका मैं आपको आगे बता रहा हूँ तो आप से निवेदन है कि इस लेख को पूरा ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें:
WhatsApp Chat Hide Kaise Kare ( Step By Step Process )
अब मैं आपको WhatsApp Chat Hide करने के बारे में नीचे पूरी जानकारी Step By Step बता रहा हूँ तो चलिये इस जानकारी को सीख लेते हैं:
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में WhatsApp App को Open करना है ।
- अब WhatsApp ओपन करने के बाद आप जिस भी Chat को Hide करना चाहते हैं, उस WhatsApp Chat को आप सभी को कुछ देर Long Press कर लेना है ।
- इसके बाद आप जिस भी WhatsApp Chat को Hide करना चाहते थे, उस WhatsApp Chat पर जैसे ही Long Press करेंगे तो आपको ऊपर एक Archive Chat का एक आइकन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर लेना है ।
- इसके बाद जैसे ही आप Archive Chat के आइकन पर Click करेंगे आपके WhatsApp Chat आसानी से Hide हो जाता है ।
दोस्तों ऊपर जो भी मैंने तरीके बताए हैं, इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप आसानी से सीख गए होंगे कि WhatsApp Me Chat Hide Kaise Kare क्योंकि इन सभी तरीकों को फॉलो करके WhatsApp Number के किसी भी Chat को आसानी से Hide कर सकते हैं ।
दोस्तों मैंने जो भी ऊपर तरीके बताएं, इन तरीकों का आप इस्तेमाल यदि सही से करते हैं तो आप अपने WhatsApp Chat के किसी भी नंबर पर जो भी आपने Chat की है, उसे आसानी के साथ आप सभी Hide कर सकते हैं ।
WhatsApp Chat Hide करने की आवश्यकता क्यों हैं?
दोस्तों आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो यह सोच रहे होंगे कि WhatsApp Chat Hide करने की आवश्यकता क्यों होती है तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि कभी-कभी हम कुछ लोगों से चैट करते हैं जो हम किसी को नहीं दिखाना चाहते हैं | इसके लिए हमें WhatsApp Chat Hide करने की आवश्यकता होती है ।
मान लीजिए हम किसी से Personal Chat कर रहे हैं और वह Chat हमें किसी को नहीं दिखाना है इसकी आवश्यकता पड़ने पर हम WhatsApp Chat को Hide कर दे सकते हैं | WhatsApp Chat Hide करने के बारे में मैंने इस पोस्ट में आप सभी को संपूर्ण जानकारी बताइए । आप मुझे यह आशा है कि आपको यह पता चल गया होगा कि WhatsApp Chat Hide करने की आवश्यकता क्यों पड़ती है ।
WhatsApp Chat Unhide Kaise Kare
दोस्तों अब बात कर लेते हैं कि यदि आप ने WhatsApp में Chat Hide किया है और अब आप जानना चाहते हैं कि WhatsApp Chat Unhide Kaise Kare तो मैं आपको नीचे कुछ आसान से तरीके बता रहा हूं जिन तरीकों का इस्तेमाल करके आप सभी आसानी से समझ जाएंगे कि WhatsApp Chat Unide Kaise Kare, तो चलिये इन तरीकों को सीख लेते हैं -:
- सबसे पहले आपको अपने Android मोबाइल में WhatsApp App को Open करना है ।
- WhatsApp App Open करने का बाद आप Home Page पर आ जाएंगे |
- Home Page पर आपने के नाद आपको सबसे ऊपर Archived के विकल्प पर Click करना होगा ।
- Archived पर क्लिक करने के बाद आप जिस भी WhatsApp Chat को Unhide करना चाहते हैं, आपको उस WhatsApp के Chat पर Long Press करना होगा ।
- अब WhatsApp Chat के ऊपर Long Press करने के बाद आपको ऊपर Archived के आइकन पर Click करना होगा ।
- इसके बाद आप जैसे ही Archived के आइकन के ऊपर Click करते हैं तो जो भी आप ने WhatsApp Chat Hide किया था | वह WhatsApp Chat आपके सामने दिखने लगेगी अर्थात इस प्रकार आपका जो भी WhatsApp Chat Hide था, वह WhatsApp Chat Unhide हो जाएगा ।
दोस्तों इस प्रकार मैंने आपको जो भी ऊपर सभी तरीके बताएं, आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी के साथ WhatsApp Chat Unhide कर सकते हैं ।
यह पोस्ट जरूर भी पढ़ें:
- बिना मोबाइल लिए दूसरे का WhatsApp Chat अपने मोबाइल में कैसे पढ़ें
- अपनी WhatsApp Chat कैसे छुपाएँ
- WhatsApp के डिलीट मैसेज ऐसे देखें और Recover करें
- किसी का भी WhatsApp Chat Track करना सीखें
- किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें
- Instagram से लड़कियों का नंबर कैसे निकाले
- अपने मोबाइल में Voice Lock लगाना सीखें
- मोबाइल का Display Colour ठीक करना सीखें
- WhatsApp में अपनी Personal Chat लॉक कैसे करें
निष्कर्ष: आपने क्या सीखा
इस लेख में मैंने आपको बताया है कि आप अपने WhatsApp Chat Hide Kaise Kare?, इसके साथ ही अगर आप भी WhatsApp Chat Unhide करना सीखना चाहते थे तो इस लेख में मैंने आप सभी को WhatsApp Chat Hide और Unhide करने के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है । मैं उम्मीद करता हूं कि यदि आपने इस लेख को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ा होगा तो आप भी अपने WhatsApp Chat को छुपाना सीख गए होंगे ।