WhatsApp Chat Lock Kaise Kare: WhatsApp में अपनी Personal Chat लॉक कैसे करें

5/5 - (5 votes)

दोस्तों आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते ही हैं पर क्या आप जानते हैं कि WhatsApp Chat Lock Kaise Kare अगर आप नहीं जानते हैं कि WhatsApp Chat Lock Kaise Kare तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ेंगे तो आप भी अपने व्हाट्सएप की पर्सनल चैट में लॉक लगाना सीख जाएंगे ।

आज के समय में व्हाट्सएप पर चैट लगभग सभी लोग करते हैं परंतु यदि आप भी व्हाट्सएप पर पर्सनल चैट करते हैं और आप नहीं चाहते हैं कि आपकी व्हाट्सएप की पर्सनल चैट कोई और पढ़ सके तो आप अपने व्हाट्सएप की पर्सनल चैट पर लॉक लगा सकते हैं ।

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि WhatsApp Chat Lock Kaise Kare तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि यदि आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ते हैं तो आपके संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी तो चलिए शुरू करते हैं और पूरी जानकारी सीख लेते हैं:

WhatsApp Chat Lock Kaise Kare

दोस्तों अब बात कर लेते हैं कि आप अपनी व्हाट्सएप की पर्सनल चैट में लॉक लगाना चाहते हैं तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप भी किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के भी व्हाट्सएप पर चैट लॉक लगा सकते हैं । व्हाट्सएप पर चैट लॉक लगाने के लिए नीचे कुछ मैं आसान तरीका बता रहा हूं और आपसे निवेदन है कि इन तरीकों को ध्यान पूर्वक Step By Step फॉलो करिए और आसानी के साथ सीख लीजिए कि WhatsApp Chat Lock Kaise Kare तो चलिए इन Steps को सीख लेते हैं:

  1. दोस्त सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में WhatsApp App को Playstore से अपडेट कर लेना है और WhatsApp App को Beta Version में Update करना है ।
  2. इसके बाद आपको अपने WhatsApp App को Open कर लेना है और उसके बाद WhatsApp के Home Page पर आ जाना है जहां पर आपको WhatsApp की सभी Chats दिखाई देती है ।
  3. अब इसके बाद आपको WhatsApp पर जिस भी Chat को Lock करना है, आपको उस Chat को Open करना है ।
  4. इसके बाद जैसे ही आप उस Chat को Open करेंगे वैसे ही आपको उस Chat के ऊपर में लिखे हुए नाम पर क्लिक कर लेना है ।
  5. नाम पर क्लिक करने के बाद आपको जो WhatsApp पर स्क्रीन दिखाई देगी, आपको उसको स्क्रोल करके नीचे Chat Lock के विकल्प पर आ जाना होगा ।
  6. Chat Lock पर क्लिक करने के बाद आपको Chat Lock को Enable कर देना होगा ।
  7. इसके बाद जैसे ही आप Chat Lock को Enable करेंगे वैसे ही आपसे Fingerprint मांगा जाएगा तो आपको अपना फिंगरप्रिंट लगा देना है, जैसे ही आप अपना Fingerprint लगाते हैं वैसे ही आपका WhatsApp का वह Chat Lock हो जाता है ।
  8. दोस्तों इसके बाद आपके WhatsApp के Home Screen पर जहां पर आपकी WhatsApp की All Chats दिखाई देती हैं वहां पर एक Locked Chats का नया विकल्प दिखाई देने लगेगा जिसके अंदर आपके द्वारा लॉक किए गए सभी चैट उपलब्ध रहते हैं ।
  9. इसके बाद आपने जितने भी Chat Lock किए होंगे वह सभी Chat आप के Locked Chats वाले विकल्प के अंदर चले जाते हैं ।
  10. यदि आप अपने WhatsApp पर Lock किए गए Chat को पढ़ना चाहते हैं तो आपको Locked Chats पर Click करके Fingerprint लगाकर अपने सभी Chat Lock को पढ़ सकते हैं ।

दोस्तों इस प्रकार आप आसानी के साथ समझ गए होंगे कि WhatsApp Chat Lock Kaise Kare और मुझे उम्मीद है कि मैंने जो भी तरीके आप को बताएं हैं, इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने WhatsApp की पर्सनल चैट या सभी Chats पर Lock लगाना सीख जाएंगे ।

यह पोस्ट भी पढ़ें: किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें

WhatsApp Chat Lock Kaise Hataye 

दोस्तों अगर आप भी नहीं जानते हैं कि WhatsApp Chat Lock Kaise Hataye तो मैंने आपको जो भी ऊपर तरीके बताए हैं जिनसे आप WhatsApp Chat Lock कर सकते थे वहीं पर जहां पर मैंने आपको तरीका बताया है कि Chat Lock को Enable करना है उसी प्रोसेस को आप सभी को रिवर्स करके Chat Lock को Disable कर देना है अर्थात अपने Chat Lock को हटा देना हैं ।

यदि आप बताए गए ऊपर जो भी तरीका बताया है उसे फॉलो करके Chat Lock वाले विकल्प तक आ जाते हैं तो इसके बाद आपको Chat Lock वाले विकल्प पर Click करके अपने Chat Lock को Stop कर देना है या फिर उस WhatsApp Chat से Lock को हटा देना है और Regular Chat की तरीके ही वह WhatsApp Chat आपको फिर से दिखाई देने लगेगा ।

दोस्तों इस प्रकार आप समझ गए होंगे कि WhatsApp Chat Lock Kaise Hataye क्योंकि मैंने आपको इस लेख में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है जिससे आप WhatsApp Chat Lock हटाना आसानी से सीख गए होंगे ।

यह पोस्ट जरूर भी पढ़ें:

  1. बिना मोबाइल लिए दूसरे का WhatsApp Chat अपने मोबाइल में कैसे पढ़ें
  2. WhatsApp के डिलीट मैसेज ऐसे देखें और Recover करें
  3. Instagram से लड़कियों का नंबर कैसे निकाले
  4. अपने मोबाइल में Voice Lock लगाना सीखें
  5. मोबाइल का Display Colour ठीक करना सीखें

निष्कर्ष: आपने क्या सीखा

इस लेख में आपने सीखा कि WhatsApp Chat Lock Kaise Kare और इसके साथ ही WhatsApp Chat Lock Kaise Hataye?, इसके बारे में इस लेख में मैंने आपको संपूर्ण जानकारी दी है । मुझे उम्मीद है कि यदि आपने इस लेख को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा तो आप भी व्हाट्सएप चैट लॉक लगाना सीख गए होंगे | इसके साथ ही अगर आपने अपने व्हाट्सएप पर्सनल चैट में लॉक लगाया है तो उसे व्हाट्सएप चैट लॉक को हटाना भी सीख गए होंगे इसके बारे में मैं इस पोस्ट में संपूर्ण जानकारी दी है ।

Leave a Comment