अपने WhatsApp Profile में Instagram ID का Link कैसे Add करें: सबसे आसान तरीका

5/5 - (3 votes)

दोस्तों, अगर आप भी WhatsApp App का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है कि आप WhatsApp App में इंस्टाग्राम का लिंक ऐड कर सकते हैं यदि आप भी जानना चाहते हैं कि WhatsApp Me Instagram Ka Link Kaise Dale तो आपको इस लेख में पूरी जानकारी मिलने वाली है।

दोस्तों हाल ही में WhatsApp App में एक नया अपडेट आया है जिसके बाद आप अपने WhatsApp Profile में इंस्टाग्राम आईडी का लिंक ऐड कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त जो आपको WhatsApp App पर फॉलो करते है वो इंस्टाग्राम को भी जाकर Join कर सकते हैं अर्थात आप की इंस्टाग्राम आईडी को भी फॉलो कर सकते हैं |

आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं कि WhatsApp Me Instagram Ka Link Kaise Dale, यदि आप भी WhatsApp App में इंस्टाग्राम का लिंक ऐड करने के बारे में सीखना चाहते हैं तो इस लेख में पूरी जानकारी विस्तार से आपको पढ़ने को मिले गी तो चलिए शुरू करते हैं:

WhatsApp Me Instagram Ka Link Kaise Dale

अब यदि आप भी जानना चाहते है की WhatsApp Me Instagram Ka Link Kaise Dale तो मैं आपको आगे कुछ आसान से इस स्टेप्स के बारे में बता रहा हूँ यदि आपने इन स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ा और अपने WhatsApp App में इन स्टेप्स को फॉलो किया तो आप 100% बहुत ही आसानी से सीख जाएंगे कि WhatsApp Me Instagram Ka Link Kaise Dale तो चलिए इन स्टेप्स को सीख लेते हैं”

  • सबसे पहले आपको Play Store App को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद आपको Play Store App में सर्च बॉक्स में WhatsApp लिखकर सर्च कर लेना है।
  • इसके बाद आपको सबसे पहले WhatsApp App को अपडेट कर लेना है।
  • WhatsApp App को अपडेट करने के बाद आपको इसे ओपन करना है।
  • WhatsApp App के होमपेज पर आ जाने के बाद आपको ऊपर दाहिनी और तीन डॉट पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Settings के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको अपने WhatsApp Profile पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको सबसे नीचे Add Links का विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है |
  • अब यहा पर आपको Instagram लिखा दिखाई देगा उसी के सामने आपको + का निशान दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको अपने Instagram Id का Username डाल देना है और नीचे आपको Save बटन पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद आप देखेंगे कि आपका Instagram ID WhatsApp Profile मे add हो गयी है |

इस प्रकार आप उपर बताए गए Steps को Follow करके अपने WhatsApp Profile मे Instagram आईडी को जोड़ सकते है |

यह पोस्ट भी पढ़ें: दूसरे का WhatsApp Chat कैसे देखें

WhatsApp मे Instagram Link डालने का फ़ायदा

WhatsApp में इंस्टाग्राम लिंक डालने के फायदे के बारे में यदि आप जानना चाहते हैं तो सबसे पहला फायदा ये होता है कि जब भी आपके WhatsApp ऐप्लिकेशन में कोई भी आपका दोस्त ओपन करेगा तो WhatsApp में इंस्टाग्राम लिंक ऐड होने की वजह से आपके WhatsApp से वह इंस्टाग्राम पर भी जा सकता है जिससे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में फॉलोअर्स भी बढ़ जाते हैं। इसी सब कारण की वजह से WhatsApp Profile में आप इंस्टाग्राम लिंक Add करके इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं।

निष्कर्ष: आपने क्या सीखा

आज के इस लेख में आपने सीखा कि WhatsApp Me Instagram Ka Link Kaise Dale क्योंकि व्हाट्सएप में नया अपडेट आया है जहाँ पर आप WhatsApp Profile में इंस्टाग्राम का लिंक डाल कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में फॉलोवर्स को बढ़ा सकते हैं | इसके बारे में इस लेख में पूरी जानकारी मैंने विस्तार से बताई है। मुझे उम्मीद है की यदि आपने इस लेख को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ा होगा तो आपको WhatsApp Profile में इंस्टाग्राम लिंक ऐड करने के बारे में संपूर्ण जानकारी समझ में आ गई होगी।

अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो कृपया करके इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। कोई हुई ऐसी और भी जानकारी प्रतिदिन पढ़ने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट को फॉलो भी जरूर कर लीजिए।

Leave a Comment